अगलगी. बाल-बाल बची गृहिणी, एक लाख का हुआ नुकसान
Advertisement
गैस रिसाव से लगी आग में तीन घर जल कर खाक
अगलगी. बाल-बाल बची गृहिणी, एक लाख का हुआ नुकसान वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रामपुर विशुन गांव में शुक्रवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर रिसाव होने से लगी आग में तीन घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में करीब एक लाख रुपये के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. […]
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रामपुर विशुन गांव में शुक्रवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर रिसाव होने से लगी आग में तीन घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में करीब एक लाख रुपये के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के शंकर भगत के घर खाना पकाया जा रहा था. इसी क्रम में अचानक सिलिंडर से रिसाव होने लगा. देखते ही देखते घर में आग लग गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग की उठ रही तेज लपटों ने विजय भगत व संजय भगत के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया.
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी. तब तक आग की लपट चिनगारी में तब्दील हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे एएसआइ जय प्रकाश साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों की मदद में जुट गये. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अरुण कुमार भगत व सीओ गंगेश झा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है. इस घटना में हजारों रुपये के घरेलू सामान जल गये.
पीड़ित परिवार के लोग गर्म राख में वैसे सामान को ढूंढ रहे थे जो शायद आग से बच गये हों. हसनपुर : थाना क्षेत्र के पिरौना गांव में आग लगने से रामनाथ यादव व विशेश्वर यादव के घर जल गये. आग लगने का कारण अलाव की चिनगारी बतायी जा रही है. लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. घटना में हजारों का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement