ताजपुर : सीमावर्ती क्षेत्र वैशाली के पातेपुर थाना के कुरिया गांव में मिट्टी काट रहे दो मजदूरों की धसान गिरने से मौत हो गई. बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना निवासी कमलेश दास 35 व मनोज दास 28 की मौत धसना गिरने से हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर कुरिया गांव में मिट्टी काट रहे थे.
मिट्टी काटने के दौरान धसना गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पुलिस नहीं पहुंची थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया है. मजदूर अपने घर का कमाऊ वारिस था. जिसकी मौत ने पूरे परिवार के समक्ष नया संकट खड़ा कर दिया है. घटना के बाद से मृतक के गांव व घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों की चीख-पुकार से आसपास का वातावरण गमगीन हो उठा है.