पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना पर रेल मंडल में हड़कंच, अलर्ट जारी

समस्तीपुर : एक पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की दोपहर में बम होने सूचना पर समस्तीपुर रेल मंडल में हड़कंच मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को सकरी स्टेशन पर रोक कर जांच पड़ताल शुरू की गयी. हालांकि, जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. दरअसल, मधुबनी स्टेशन के एसएस को फोन पर जयनगर से दरभंगा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:05 AM

समस्तीपुर : एक पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की दोपहर में बम होने सूचना पर समस्तीपुर रेल मंडल में हड़कंच मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को सकरी स्टेशन पर रोक कर जांच पड़ताल शुरू की गयी. हालांकि, जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. दरअसल, मधुबनी स्टेशन के एसएस को फोन पर जयनगर से दरभंगा जा रही 55518 पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी.

यह जानकारी किस व्यक्ति ने एसएस को दी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इस सूचना के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने मंडल में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं विशेष सतर्कता बरतने को सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व रेल थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये.

उन्होंने बताया कि जिस नंबर से फोन कर एसएस को सूचना दी गयी थी, उसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन दोपहर 2.25 बजे सकरी स्टेशन पहुंची. पहले से तैनात रेल व जिला प्रशासन ने पहले ट्रेन को खाली करा दिया. इससे यात्री भी काफी ज्यादा डर गये. उन्हें सुरिक्षत जगह ले जाया गया. फिर जांच शुरु की गई. वहीं आरपीएफ डॉग स्क्वॉयड समस्तीपुर व एससबी डॉग स्क्वायड दरभंगा को भी बुलाया गया. डॉग स्क्वॉयड की मदद से हुई जांच में भी सब सामान्य मिला. जिसके बाद रेल व
पैसेंजर ट्रेन में
जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. शाम 5.10 बजे ट्रेन को सघन जांच के बाद फीट दिया गया. जिसके बाद ट्रेन यात्रियों को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुई.
फोन पर पर मधुबनी एसएस को मिली सूचना

Next Article

Exit mobile version