77 लाभुक को मिले 2.5 करोड़ ऋण

शिविर.अल्पसंख्यकों को नये उद्यमी के तौर पर स्थापित करना चाहती है सरकार समस्तीपुर : अल्पसंख्यक लोगों को ऋण देकर उन्हें नये उद्यमी के तौर पर स्थापित करना है. इसके लिए सरकार दो लाख तक के वार्षिक आय वाले लोगों को कम ब्याज पर ऋण जारी करती है. इस बार शिविर लगाकर लोगों को ऋण वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 6:24 AM

शिविर.अल्पसंख्यकों को नये उद्यमी के तौर पर स्थापित करना चाहती है सरकार

समस्तीपुर : अल्पसंख्यक लोगों को ऋण देकर उन्हें नये उद्यमी के तौर पर स्थापित करना है. इसके लिए सरकार दो लाख तक के वार्षिक आय वाले लोगों को कम ब्याज पर ऋण जारी करती है. इस बार शिविर लगाकर लोगों को ऋण वितरण का पहला प्रयास किया गया है. यह बातें राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के प्रबंधक निदेशक अरशद अजीज ने बुधवार को पटेल मैदान में अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के वितरण के अवसर पर कहीं. मौके पर 77 लाभार्थियों के बीच 2.5 करोड़ की राशि का वितरण किया गया.
वहीं संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनिश कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्ज वापसी तय की गयी समय सीमा पर कर दें. कर्ज की राशि को अन्यत्र जगह न लगाकर सीधे कारोबार में निवेश करें. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाले लोगों को अधिकतम पांच लाख
रुपये तक के लोन की राशि मुहैया करायी जाती है. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्ष 2016-17 तक 9100 लाभुकों के बीच 93.55 करोड़ रुपये का वितरण
किया गया है. इस दौरान निगम को अतिरिक्त 85 करोड़ की राशि मुहैया करायी गयी है. मौके पर प्रणव कुमार, गनौर जी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
सूची जमा करें एचएम
जिला अल्पसंख्यक कार्यालय ने इंटर व मैट्रिक के साल 2017 के उत्तीण छात्राओं की सूची एक सप्ताह के अंदर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एचएम को दिया है. इसके बाद इस सूची के आधार पर उत्तीर्ण छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जायेगी.
निगम को अतिरिक्त 85 करोड़ मुहैया करायी गयी
तय समय सीमा पर कर दें लोन की वापसी

Next Article

Exit mobile version