कैदियों को गुटखा दे रहे युवक को पीटा
समस्तीपुर : मंडल कारा से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय लाये जा रहे बंदियों को गुटखा दे रहे एक युवक की गाड़ी में चल रहे जवानों ने गुरुवार को जमकर पिटाई की. इसी क्रम में उक्त युवक जवानों के चंगुल से बच कर भाग निकला. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सूत्रों का बताना है […]
समस्तीपुर : मंडल कारा से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय लाये जा रहे बंदियों को गुटखा दे रहे एक युवक की गाड़ी में चल रहे जवानों ने गुरुवार को जमकर पिटाई की. इसी क्रम में उक्त युवक जवानों के चंगुल से बच कर भाग निकला. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सूत्रों का बताना है कि गुरुवार को मुसापुर के ग्रामीण धर्मपुर चौक के समीप मांगों को लेकर सड़क जाम कर रहे थे.
इसी क्रम में मंडल कारा से बंदियों को लेकर जा रहा कैदी वाहन जाम में फंस गया. मौका देख जाम में फंसे वाहन में सवार बंदियों को एक युवक गुटखा o अन्य सामान खिड़की के रास्ते दे रहा था. उसे गाड़ी के साथ चल रहे जवानों ने देख लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. लेकिन, इसी बीच मौका पाकर उक्त युवक भाग निकला.