पुलिस-शराब माफिया मुठभेड़ में दो गये जेल

शाहपुर पटोरी : शराब माफिया के साथ इंद्रवारा में हुई पुलिस मुठभेड़ की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:59 AM

शाहपुर पटोरी : शराब माफिया के साथ इंद्रवारा में हुई पुलिस मुठभेड़ की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि गहराई से पूछताछ के बाद इस मुठभेड़ में घायल गढ़ी मोहनपुर निवासी राधे राय को मुठभेड़ स्थल से बचाकर बाइक से अन्यत्र पहुंचाने वाले उसके ग्रामीण सियाराम राय के पुत्र मुकेश व गौड़ीशंकर को जेल भेज दिया गया है.

वहीं मुठभेड़ के वक्त बरामद होंडा सिटी कार यूपी 16जे/5988 में सवार बहुआरा वैशाली निवासी मल्लू राय, कन्हैया राय एवं पातेपुर निवासी झिगुनी उर्फ अविनाश राय के अलावा इस मामले के मुख्य आरोपित राधे राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने बताया कि बरामद कार हरियाणा के रोहतक निवासी सुखवीर सिंह की है. उक्त गाड़ी में शराब लादकर निक्की ने बिहार तक लाया था. उसे उस रास्ते अन्यत्र पहुंचाया जाना था.

यह शराब रोहतक के नोनद गांव से लायी गयी थी. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में इंद्रवारा एवं उसके आसपास के 10 लोगों के बयान न्यायालय में दर्ज कराये जायेंगे. आरोपितों के अवैध संपत्ति को कुर्क व जब्त करने की न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ज्ञात हो कि हलई ओपी के केवल स्थान के समीप पुलिस एवं शराब माफिया के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी, जिसमें बीएमपी हवलदार अनिल सिंह की मौत हो गयी थी, जबकि सरायरंजन के थानाध्यक्ष मनोज कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version