समस्तीपुर : नाला निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने से नाराज शहरवासी गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आये. धर्मपुर चौक जाम कर यातायात ठप कर दिया. इसके कारण करीब एक घंटे तक ताजपुर समस्तीपुर मुख्य पथ के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं. स्कूल कॉलेज व ऑफिस का समय होने के कारण लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. करीब घंटे भर बाद पहुंचे जितवारपुर के बीडीओ डॉ भुवनेश्वर कुमार मिश्र ने लोगों से बात कर जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल की.
इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. जाम का नेतृत्व कर रही राजद नेत्री पिंकी राय का कहना है कि धर्मपुर महात्मा कॉलोनी में जल निकासी लोगों के लिए भारी समस्या है. पुराना नाला है. लेकिन वह जीर्ण-शीर्ण हो चुका है. इसके माध्यम से निचले इलाके तक पानी नहीं जा पाता है. नतीजा लोगों को बजबजाती नालियों को आर पार कर यहां रहने की मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों में बीमारी का खतरा उत्पन्न होता रहता है. इससे कॉलोनी के लोग बार बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं.
बावजूद नाला के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जबकि इसके लिए राशि भी उपलब्ध है. ऐसे में कॉलोनीवासी मजबूर होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हुए हैं. यदि प्रशासन नहीं जगा तो आनेवाले दिनों में इस राह पर यातायात ठप कर विभाग को घेरा जायेगा. सूचना पर पहुंचे बीडीओ डाॅ
मिश्र ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुए लोगों को अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद लोग सड़क छोड़ कर वापस लौट आये.
समस्या से बीडीओ हुए अवगत
महात्मा कॉलोनी के लोगों ने जाम समाप्त कराने आये बीडीओ डाॅ भुवनेश्वर मिश्र को मोहल्ले में ले गये, जहां उन्हें पुरानी नालियों का हाल दिखाया. लोगों को जल निकासी में हो रही परेशानियों से ऑन द स्पॉट अवगत कराते हुए समस्या निदान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया. बीडीओ ने समस्या को देख कर इसे संबंधित विभाग तक पहुंचाने की बात कही है.
कशमकश में रही मुफस्सिल थाने की पुलिस
जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस धर्मपुर चौक पहुंची. साथ ही जाम कर रहे लोगों को उनकी बात संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचाने का भरोसा देते रहे. लेकिन आंदोलनकारी उनकी बात नहीं माने. बीडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर बीडीओ को भेजने का अनुरोध किया.