तंबाकू का िवकल्प तलाशें िकसान : नीतीश

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तम्बाकू के दुष्परिणामों को लेकर पूरे विश्व में माहौल बन रहा है. इसलिए तंबाकू किसानों को चाहिए कि वे इसका विकल्प तलाशे. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए. शनिवार को सरायरंजन प्रखंड के केदार संत रामाश्रय कॉलेज मैदान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 6:09 AM

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तम्बाकू के दुष्परिणामों को लेकर पूरे विश्व में माहौल बन रहा है. इसलिए तंबाकू किसानों को चाहिए कि वे इसका विकल्प तलाशे. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए. शनिवार को सरायरंजन प्रखंड के केदार संत रामाश्रय कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में तम्बाकू किसानों से सीएम

सीएम ने सरैसा

की अपील को पूर्ण नशाबंदी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

सीएम ने कहा कि सरकार कृषि रोडमैप के जरिये किसानों के लिए कई कदम उठा रही है ताकि उन्हें फसल की सही कीमत मिल सके. इसी के तहत सब्जियों के लिये राज्यस्तर पर फेडरेशन का गठन किया जा रहा है. समस्तीपुर की धरती कृषि के लिए आदर्श है. यही वह स्थल है जहां आजादी से पूर्व कृषि शोध संस्थान की स्थापना हुई थी. यह जिला शुरू से सब्जी और मसाले की खेती के लिए प्रसिद्ध रहा है. किसान अच्छी आमदनी वाली दूसरे फसलों का चुनाव कर धीरे धीरे तंबाकू से किनारा कर लें. सरकार किसानों को इस काम में पूरी मदद करेगी.

पहले चरण की समीक्षा यात्रा समाप्त

समस्तीपुर की धरती कृषि के लिए आदर्श

तंबाकू का विकल्प तलाशने में किसानों की मदद करेगी सरकार

यहां आजादी से पहले बना कृषि संस्थान

कृषि रोड मैप के माध्यम से किसानों की मदद करेगी सरकार

पीसीसी संपर्क पथ िनर्माण कार्य का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. साथ हैं िवधानसभा अध्यक्ष िवजय चौधरी.

Next Article

Exit mobile version