19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों लोकसभा क्षेत्र से अबतक 11 ने कटाया नाजीर रसीद

समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र से अबतक 11 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाया है.

समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र से अबतक 11 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाया है. इसमें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सात और समस्तीपुर लोकसभा के लिए चार नाजीर रसीद किया गया है. 22-उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन करने के लिए 18 अप्रैल 2024 को विरेन्द्र कुमार राय, राकेश कुमार, आलोक कुमार मेहता एवं रामकरण पासवान एवं दिनांक 19 अप्रैल 2024 को राम लगन राय, संजय पासवान एवं अमरेश राय के द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया है.कुल मिलाकर अभीतक इस लोकसभा क्षेत्र में नामांकन हेतु कुल सात नाजीर रसीद कटाया गया.इनमें से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीद्वार आलोक कुमार मेहता के द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं 23-समस्तीपुर (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन करने के लिए 18 अप्रैल 2024 को जीवछ कुमार हजारी, मुकेश चौपाल, सन्नी हजारी एवं शाम्भवी के द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया. इस लोकसभा क्षेत्र के लिए आज कोई नाजीर रसीद नहीं कटाया गया है. इनमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीद्वार शाम्भवी के द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें