23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर व उजियारपुर से शराब तस्कर समेत 11 लोग गिरफ्तार

थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में मालदह गांव के अर्जुन महतो के घर में बक्सा में छुपा कर रखी गयी 3.6 लीटर फ्रूटी विदेशी शराब को बरामद किया गया.

हसनपुर : थाना क्षेत्र के मालदह गांव से छापेमारी में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में मालदह गांव के अर्जुन महतो के घर में बक्सा में छुपा कर रखी गयी 3.6 लीटर फ्रूटी विदेशी शराब को बरामद किया गया. तस्कर अर्जुन को भी गिरफ्तार किया गया. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में सूरजपुर निवासी रामकिशुन पोद्दार का पुत्र चंदन पोद्दार, बेलारी निवासी रामकलेश्वर बैठा का पुत्र अरुण बैठा, सैदपुर जाहिद के शनिचर सहनी का पुत्र जगलाल सहनी, मालती गांव निवासी रामबली महतो का पुत्र हरिलाल महतो व जयनारायण रजक का पुत्र मंजय लाल कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें गश्ती के दौरान नशे की हालत में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना के मधुरापुर और परशुराम गांव से गश्ती दौरान पुलिस ने शराब सेवन मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मोनू कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौरान शराब के नशे में अलग-अलग गांव के पांच लोगों को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें