बगैर गुणवत्ता जांच के जच्चा वार्ड में जलापूर्ति
समस्तीपुर : सदर अस्पताल मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह व उदासीन है. इसकी बानगी है कि अस्पताल स्थित जच्चा वार्ड में बगैर गुणवत्ता के मरीजों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. सदर अस्पताल स्थित जलमीनार से जच्चा वार्ड को पेयजल की आपूर्ति की जाती है, जिसकी गुणवत्ता का निर्धारण सालों से नहीं […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह व उदासीन है. इसकी बानगी है कि अस्पताल स्थित जच्चा वार्ड में बगैर गुणवत्ता के मरीजों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. सदर अस्पताल स्थित जलमीनार से जच्चा वार्ड को पेयजल की आपूर्ति की जाती है, जिसकी गुणवत्ता का निर्धारण सालों से नहीं किया जा सका है. हाल यह है कि इस जलमीनार की साफ-सफाई भी सालों से नहीं की गयी है. ऐसे में पेयजल की गुणवत्ता पूरी तरह प्रभावित है. जलमीनार के कर्मचारी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि अब इस ओर न तो सदर अस्पताल और न ही पीएचइडी का ही ध्यान जा रहा है.
इससे दिनों दिन इसकी हालात जर्जर होती जा रही है. सिर्फ, जच्चा वार्ड ही नहीं इससे पेयजल की आपूर्ति कर्मचारियों के क्वार्टर में भी की जाती है. जहां लोग अपने दैनिक उपयोग के लिये इस पानी का व्यवहार कर रहे हैं.
सदर अस्पताल की ओर से आपातकालीन कक्ष समेत अन्य जगहों पर पेयजल की आपूर्ति के लिये बोरिंग लगा दी गयी. लेकिन, आज भी जच्चा वार्ड में जलमीनार के सहारे ही लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ऐसे में जहां प्रसुताओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिये ख्याल की जरूरत होती है. बता दें कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह ने बताया कि
विगत तीन साल पहले ही जलमीनार भवन निर्माण विभाग को
स्थानांतरित करना था. इसके बाद जलमीनार की साफ-सफाई से लेकर इसकी देखरेख भवन निर्माण विभाग को करना था. मगर, तकनीकी कारणों से फिलहाल इसका स्थानांतरण रुका पड़ा हुआ है.
