समस्तीपुर में यूको बैंक से 49 लाख की लूट

समस्तीपुर : शहर के व्यस्ततम माने जाने वाले गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा से गुरुवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 49 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गये. लूट के क्रम में अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:58 AM

समस्तीपुर : शहर के व्यस्ततम माने जाने वाले गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा से गुरुवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 49 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गये. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, डीएसपी सदर मो तनवीर पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. इधर, दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी विनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. वह पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब दस बजे बैंक खुला. एक-दो ग्राहक अंदर गये थे. ठीक उसी वक्त दस की संख्या में अपराधी बैंक में घुस आये. इसमें चार बैंक के अंदर गये. तीन बैंक के मुख्य द्वार पर जम गये. तीन अपराधी बैंक के नीचे खड़े होकर आने जाने वालों पर नजर रख रहे थे. बैंककर्मियों की मानें, तो बैंक में घुसते ही चारों अपराधियों ने बैंककर्मियों को हथियार का भय दिखाकर घुटने के बल बैठने को कहा. सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर लॉकर खुलवाया. आनाकानी करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की. लॉकर
समस्तीपुर में यूको…
खुलवा कर अपने साथ लाये बैग में रुपयों को भरा. बैंककर्मियों का बताना है कि अपराधियों ने सिर्फ बड़े नोट ही लिये. बैग में रुपये भरने के बाद सभी अपराधी मुख्य द्वार में ताला मार कर भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने हल्ला किया. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बैंक के मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़वा कर कर्मियों को मुक्त कराया. लूट की रकम के संबंध में शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि 49 लाख रुपये को अपराधी लूट कर ले गये हैं.
एसआईटी गठित
यूको बैंक में हुई लूट की घटना के बाद समस्तीपुर पहुंचे दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन इसका नेतृत्व करेंगे. समस्तीपुर के डीएसपी मो. तनवीर अहमद, पटोरी के रवीश कुमार, दलसिंसहराय के एएसपी संतोष कुमार व रोसड़ा के डीएसपी अजीत कुमार को टीम में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version