अभी जारी रहेगी शीत लहर, ठंड से राहत नहीं
समस्तीपुर : जिले में कड़कड़ाती सर्दी का कहर आम लोगों पर जारी रहेगा. जिससे आम लोग कंपकपांते रहेंगे. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा व भारत मौसम विज्ञान केंंद्र के छह से 10 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान में इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने के संकेत दिया है. अगले दो से तीन दिनों […]
समस्तीपुर : जिले में कड़कड़ाती सर्दी का कहर आम लोगों पर जारी रहेगा. जिससे आम लोग कंपकपांते रहेंगे. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा व भारत मौसम विज्ञान केंंद्र के छह से 10 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान में इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने के संकेत दिया है. अगले दो से तीन दिनों तक दिन में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. जिससे शीतलहर का प्रकोप से आम लोग अपने घरों में दुबकने को विवश रहेंगे. सुबह में मध्यम से घना कुहासा छाया रहेगा.
दिन में अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. शीतलहर के साथ साथ पछिया हवा भी इस ठंड को बढायेगी. औसतन पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बहेगी. तापमान में गिरावट के कारण आर्द्रता 90 से 95 फीसदी तक रह सकती है.