शराब के नशे में वार्ड सदस्य समेत चार लोग गिरफ्तार
शिवाजीनगर : ओपी थाना क्षेत्र के बरियाही घाट समीप गुरुवार की रात गश्ती के दौरान बहेड़ी को ओर जा रहे दिल्ली नंबर के एक कार में सवार दो वार्ड सदस्य समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया . हिरासत में लिये गये युवकों का स्थानीय पीएचसी में जांच कराया गया. जहां जांच में शराब […]
शिवाजीनगर : ओपी थाना क्षेत्र के बरियाही घाट समीप गुरुवार की रात गश्ती के दौरान बहेड़ी को ओर जा रहे दिल्ली नंबर के एक कार में सवार दो वार्ड सदस्य समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया . हिरासत में लिये गये युवकों का स्थानीय पीएचसी में जांच कराया गया. जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद चारों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
पकड़े गये युवकों में रजौर रामभद्रपुर पंचायत के पूरा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आजाद, रामचिरत्र ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मनोज ठाकुर, राम राजी मंडल का 27 वर्षीय पुत्र कमलिकशोर, एवं बिंदेश्वर मंडल का 40 वर्षीय पुत्र ललित मंडल शामिल है. ओपी प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने बताया कि पूछे जाने पर पहले तो युवकों ने पुलिस को गुमराह करने को लेकर 2 बजे रात के समय बहेड़ी लाइन होटल में खाना खाने की बात कही.