समस्तीपुरः 16 वीं लोकसभा के लिए समस्तीपुर सुरक्षित व खगड़िया सीट के लिए हुआ चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण रहा. समस्तीपुर में हुए 1426 मतदान केंद्रों में कुछ को छोड़ शेष सभी स्थानों पर करीब 58 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तपती धूप व उमस भरी गरमी को मतदाताओं ने मात दी. लोकतंत्र में आस्था के जज्बे के कारण गत चुनाव की तुलना में करीब 14 प्रतिशत वोट का प्रतिशत बढ़ा है.
कुल मतदान में से पुरुषों के मत का प्रतिशत करीब 29.5 प्रतिश्त रहा है. जबकि 26.3 फीसदी महिलाओं ने भी अपने मत का प्रयोग कर समस्तीपुर से किस्मत आजमाने वाले दर्जन भर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद कर दिया है. संपन्न हुए मतदान के प्रतिशत पर नजर डाले तो रोसड़ा, बिथान व शिवाजीनगर थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा 5 फीसदी महिलाओं ने अधिक वोट डाला.
जबकि हथौड़ी, पूसा थाना क्षेत्र में दो तो कल्याणपुर में 6, वारिसनगर में 4, खानपुर में 5, मथुरापुर में 10, मुसरीघरारी में 5, ताजपुर व वैनी में 1 फीसदी महिला वोटरों ने पुरुषों की अपेक्षा कम मत डाले. जबकि मुफस्सिल में दो व नगर थाना क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा 4 फीसदी महिलाओं ने कम वोट डाले हैं.