अब एक लाइसेंस पर सभी शस्त्रों का ब्योरा
समस्तीपुर : गृह विभाग के आदेश के आलोक में अब एक व्यक्ति के पास जितने शस्त्र हैं उसका एक ही लाइसेंस बुक होगा, जिस पर सभी शस्त्रों का ब्योरा रहेगा. इससे शस्त्रों की जांच में आसानी होगी और अब कई लाइसेंस बुक लेकर आने-जाने से शस्त्रधारियों को मुक्ति मिल जायेगी. सरकार का आदेश मिलते ही […]
समस्तीपुर : गृह विभाग के आदेश के आलोक में अब एक व्यक्ति के पास जितने शस्त्र हैं उसका एक ही लाइसेंस बुक होगा, जिस पर सभी शस्त्रों का ब्योरा रहेगा. इससे शस्त्रों की जांच में आसानी होगी और अब कई लाइसेंस बुक लेकर आने-जाने से शस्त्रधारियों को मुक्ति मिल जायेगी. सरकार का आदेश मिलते ही जिले में एक लाइसेंस पर सभी शस्त्रों का ब्योरा दर्ज करने का कार्य जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को अधिकतम तीन शस्त्रों का लाइसेंस मिल सकता है. बहुत लोग ऐसे हैं, जिनके पास एक से अधिक शस्त्र है और अलग-अलग लाइसेंस रखना पड़ रहा है.
गृह मंत्रालय ने सबसे पहले सभी शस्त्रों को यूनिक नंबर जारी करने का निर्देश दिया. इससे कि देश या विदेश में बैठे कोई भी पता लगा सकता है कि वह नंबर किसका है. उसके बाद गृह विभाग ने आदेश दिया है कि एक से अधिक शस्त्र रखने वालों का एक लाइसेंस बुक बनाया जाये, जिसमें सभी शस्त्रों का ब्योरा रहेगा.
इससे लोगों को एक साथ एक से अधिक शस्त्र ले जाने के दौरान एक ही लाइसेंस बुक अपने पास रख सकें. फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस पाना अब आसान नहीं हो सकेगा. करीब सभी शस्त्र लाइसेंसधारकों के डाटा फीडिंग कर उन्हें ऑनलाइन करने का काम आखिरी दौर में है. शस्त्र लाइसेंस की डाटा फीडिंग के काम को पूरा कराने की कवायद की जा रही है. ऐसे में नवीनीकरण न कराने वालों को समय से नोटिस जारी होगा.
एक से अधिक शस्त्र रखनेवालों का बनेगा लाइसेंस बुक
फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर लग सकेगी लगाम