20 इवीएम में मिली गड़बड़ी

समस्तीपुरः 23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व ही जब मॉक पोल की शुरुआत की गयी तो इवीएम में कई गड़बड़ियां सामने आने लगी. मिली जानकारी के अनुसार कपरूरीग्राम के बूथ संख्या 46 पर इवीएम में मॉक पोल के दौरान तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इस वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:55 AM

समस्तीपुरः 23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व ही जब मॉक पोल की शुरुआत की गयी तो इवीएम में कई गड़बड़ियां सामने आने लगी. मिली जानकारी के अनुसार कपरूरीग्राम के बूथ संख्या 46 पर इवीएम में मॉक पोल के दौरान तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इस वजह से यहां 45 मिनट बाद पोल शुरू हो सका.

वहीं शहरी क्षेत्र में बूथ संख्या 122 पर गलत इवीएम दिये जाने के कारण पोल लगभग 25 मिनट तक बाधित रहा. जानकारी के अनुसार इवीएम में मात्र दो प्रत्याशी का ही बटन था, जबकि बूथ संख्या 135 पर मॉक पोल सही से नहीं होने के कारण वोटिंग के क्रम में तकनीकी खामियां उत्पन्न हो गयी. लगभग आधे घंटे बाद तकनीकी पर्यवेक्षकों को भेजे खराबी दूर की की गयी. तब जाकर मतदान शुरू हो सका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि इस संसदीय क्षेत्र में 20 इवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर अविलंब बदला गया.

Next Article

Exit mobile version