7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा व समस्तीपुर के कई संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ

समस्तीपुर : उत्तर बिहार की चर्चित यूको बैंक लूट कांड का मंगलवार को छठे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया. दलसिंहसराय के एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम नगर थाना पर लगभग दिन भर हिरासत में लिए गये युवकों एवं दरभंगा व समस्तीपुर के विभिन्न जगहों से बुलाये गये पूर्व के अपराधिक […]

समस्तीपुर : उत्तर बिहार की चर्चित यूको बैंक लूट कांड का मंगलवार को छठे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया. दलसिंहसराय के एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम नगर थाना पर लगभग दिन भर हिरासत में लिए गये युवकों एवं दरभंगा व समस्तीपुर के विभिन्न जगहों से बुलाये गये पूर्व के अपराधिक इतिहास वाले लोगों से बारी-बारी से पूछताछ करती रही. इस पुलिसिया कार्रवाई की मॉनीटरिंग एसपी दीपक रंजन स्वयं कर रहे थे.

एसपी एसआइटी में शामिल दलसिंहसराय एएसपी संतोष कुमार, सदर डीएसपी मो तनवीर अहमद, पटोरी डीएसपी रविश कुमार, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष रामनरेश समेत सभी पुलिस अधिकारी से समय-समय पर मंत्रणा करते दिखे. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पायी थी. बता दें कि विगत चार जनवरी की सुबह शहर के गोला रोड स्थित यूको बैंक से हथियारबंद अपराधियों ने 49 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के दौरान अपराधी बैंक से सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ लेते चले गये थे.

यूको बैंक लूटकांड
एसआइटी की टीम ने नगर थाने पर बारी-बारी सभी से की पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें