बीएसएफ जवान की मौत के कारणों पर सस्पेंस

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कमराइन गांव में बीएसएफ जवान कैलाश ठाकुर की अचानक हुई मौत को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. मृत जवान की पत्नी व परिजनों ने ठंड से मौत होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. लेकिन, पोस्टमार्टम के दौरान कुछ और ही सामने आया है. इस वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:16 AM

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कमराइन गांव में बीएसएफ जवान कैलाश ठाकुर की अचानक हुई मौत को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. मृत जवान की पत्नी व परिजनों ने ठंड से मौत होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. लेकिन, पोस्टमार्टम के दौरान कुछ और ही सामने आया है. इस वजह से पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को ठंड से हुई मौत की बात गले से नीचे नहीं उतर रही है. पोस्टमार्टम के दौरान शंका होने पर चिकित्सकों ने मृतक का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है.

बेसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीएसएफ जवान के मौत के कारणों से पर्दा उठ पायेगा. बता दें कि तीन दिन पूर्व सात जनवरी को विभूतिपुर के कमराइन गांव निवासी 42 वर्षीय कैलाश ठाकुर की अचानक मौत हो गयी थी. मौत के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने स्थानीय थाने में एक सनहा दर्ज कराया था. इसमें उसने बताया था कि ठंड के कारण उसकी पति की मौत हो गयी है. पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था. बताया जाता है कि बीएसएफ जवान कैलाश जम्मू कश्मीर के बारामुला में तैनात था. वह चार दिसंबर को अपने घर छुट्टी पर आया था. परिजनों के मुताबिक,

विगत सात जनवरी को ठंड लगने के बाद अचानक सीने में दर्द होने लगा. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.
पोस्टमार्टम के दौरान शंका होने पर चिकित्सकों ने मृतक का बिसरा जांच
को भेजा
मृत जवान कैलाश ठाकुर की पत्नी ने ठंड से मौत होने की दी थी जानकारी
जम्मू-कश्मीर से छुट्टी पर अपने घर आया था जवान, सात जनवरी को हो गयी थी मौत

Next Article

Exit mobile version