समस्तीपुर : जिले में ठंड का कहर जारी है. कोहरे के कहर ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है. रविवार की देर शाम से शुरू हुआ घना कोहरा सोमवार को भी दिक्कत का सबब बना रहा. इसकी वजह से गलन भी बढ़ गयी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान एक बार फिर नीचे गिरा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 15.2 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, ठंड का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान कम होने की वजह से
सोमवार को पूरे दिन गलन का एहसास होता रहा.
उधर, सप्ताह भर से आसमान में डेरा डाले बादल सोमवार को भी जमे रहे, जिसकी वजह से धूप को जमीन पर उतरने का अवसर कुछ ही घंटे मिल सका. ऐसे में ठंड से राहत को लेकर लोगों को भगवान भास्कर से भी निराशा ही हाथ लगी. वातावरण की नमी ने भी ठंड का ही साथ दिया. सर्द हवाओं के बीच कंपकंपाती ठंड जन-जीवन पर कहर बरपा रही है. भीषण शीतलहर के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. भगवान सूर्य के दर्शन लोगों को हुए, लेकिन कनकनी से लोग परेशान रहे. ठंड के कारण लोग अलाव के ईद-गिर्द मंडराते रहे.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ायेगा ठंड : मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार को उत्तरी पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बर्फ गिरने के साथ बारिश होगी. यदि ऐसा होता है, तो उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवाएं और बर्फीली हो जायेंगी. इससे ठंड की मात्र में इजाफा हो जायेगा. जहां तक रही कोहरे की बात, तो अगर हवाओं की गति तेज रही तो उससे थोड़ी राहत मिल सकती है.
आज बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल : जानलेवा ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है. जिले के आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज बंद रहेंगे. प्रभारी डीएम संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि ठंड और कोहरे के चलते जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन 17 से 25 जनवरी तक 10 बजे के बाद किया जायेगा. इससे पूर्व सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का संचालन किया जाता है, तो निर्देश का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जायेगी.
