न कीचड़ रहेगा, न कमल खिलेगा : नीतीश कुमार

ताजपुर, समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, वह बिहार में किसी तरह की गंदगी नहीं रहने देंगे. कीचड़ रहेगा नहीं, तो कमल खिलेगा कहां. देश का नेतृत्व वही कर सकता है, जिस पर जनता का भरोसा हो. स्थानीय हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:16 AM

ताजपुर, समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, वह बिहार में किसी तरह की गंदगी नहीं रहने देंगे. कीचड़ रहेगा नहीं, तो कमल खिलेगा कहां. देश का नेतृत्व वही कर सकता है, जिस पर जनता का भरोसा हो. स्थानीय हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिजली मिल रही तो लालटेन का क्या काम है? वे परिवार की चिंता में डूबे हैं. हम बिहार की दस करोड़ जनता की चिंता में डूबे रहते हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस बार जनता को इससे निजात मिलेगी. उन्होंने खास तौर से महिलाओं से मुखातिब होते हुए उजियारपुर से पार्टी प्रत्याशी अश्वमेघ देवी को जिताने की अपील की. अध्यक्षता मुनेश्वर साह ने की.

सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक बैद्यनाथ सहनी, संजय सिंह, रामलखन महतो, अशोक कुमार मुन्ना आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो शाहिद हुसैन ने किया.

Next Article

Exit mobile version