बिजली उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, तोड़फोड़
समस्तीपुर : मथुरापुर रामनगर स्थित कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय शुक्रवार की दोपहर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने एवं गलत बिल भेजकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा़ इस दौरान कुछ लोगों ने जहां विद्युतकर्मियों के साथ हाथापायी की, वहीं कुछ उपद्रवियों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 20, 2018 6:15 AM
समस्तीपुर : मथुरापुर रामनगर स्थित कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय शुक्रवार की दोपहर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने एवं गलत बिल भेजकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा़ इस दौरान कुछ लोगों ने जहां विद्युतकर्मियों के साथ हाथापायी की, वहीं कुछ उपद्रवियों ने कार्यालय में घुस कर जमकर तोड़फोड़ भी की आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में रखे टेबल व कुर्सियों को तोड़ दी.
साथ ही कार्यालय में रखे कंप्यूटर के कीबोर्ड, माउस व अन्य कागजात को भी फेंक दिया़ काफी देर तक सैकड़ों की संख्या में जुटी उपभोक्ताओं की भीड़ हंगामा करती रही़ बाद में घटनास्थल पर पहुंची मथुरापुर ओपी पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया़ पुलिस अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश, स्थानीय उप प्रमुख शिव शंकर महतो, मुखिया दिनेश पासवान, बसंत पूर्वे एवं राजा आदि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उपभोक्ताओं से बात की और उन्हें शांत किया़
क्या कहते हैं विद्युतकर्मी : विद्युतकर्मियों का कहना था कि कल्याणपुर सहायक विद्युत अभियंता जयनारायण के नेतृत्व में बकाया रहने के कारण रामनगर बंधन बैंक के सामने लाइन काटने गये थे. जहां टीम के साथ उपभोक्ता ने बदसलूकी की़ इसी दौरान कुछ ने आईटी मैनेजर विवेक कुमार के साथ हाथापाई भी की़ बाद में हुजूम में कार्यालय पर पहुंच कर तोड़फोड़ भी की़
क्या कहते हैं उपभोक्ता : घटनास्थल पर मौजूद उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग द्वारा बेवजह उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है़ विभाग के लोग अभियान चलाकर लाइन तो काट रहे हैं लेकिन उपभोक्ताओं के शिकायत व परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ उपभोक्ताओं का कहना था कि रामनगर एवं मथुरापुर के दर्जनों उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजा जा रहा है़ बिल में गड़बड़ी व मीटर खराब रहने सहित अन्य शिकायत पर उसे ठीक करने के बजाय बिना सूचना लाइन काटने को आ धमकते हैं.
कहते हैं अधिकारी : कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने कहा कि घटना को लेकर दोषी लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ कल्याणपुर के सहायक विद्युत अभियंता को इसको लेकर निर्देश दिया गया है़
पान दुकानदार को भेजा 17 लाख का बिल
बिजली विभाग ने एक बार फिर चौंकाने वाला काम किया है़ रामनगर मथुरापुर के एक पान विक्रेता रमेश भगत को 17 लाख 32 हजार 461 रुपये का विद्युत बिल भेजा गया है़ बताया जाता है कि बिल को देखकर पीड़ित उपभोक्ता बीमार हो गया है़ जानकारी के अनुसार वह हृदय रोगी है़ पीड़ित ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है़