रेलवे की ‘लक्ष्मण रेखा’ बढ़ायेगी जीवन रेखा
समस्तीपुरः रेलवे प्लेटफार्म पर जिंदगी से खिलवाड़ मौत को दावत है़ थोड़ी सी असावधानी हंसती खेलती जिंदगी को मौत के गम में डूबो देती है़.आये दिन होने वाली दुर्घटनाएं इसका उदाहरण हैं. जिसमें सैंकड़ों बेकसूर जिंदगियां सदा के लिए खामोश हो जाती है़ ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे ने अब जिंदगी और मौत […]
समस्तीपुरः रेलवे प्लेटफार्म पर जिंदगी से खिलवाड़ मौत को दावत है़ थोड़ी सी असावधानी हंसती खेलती जिंदगी को मौत के गम में डूबो देती है़.आये दिन होने वाली दुर्घटनाएं इसका उदाहरण हैं. जिसमें सैंकड़ों बेकसूर जिंदगियां सदा के लिए खामोश हो जाती है़ ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे ने अब जिंदगी और मौत के बीच एक पीली रेखा खींचने का निर्णय लिया है़. रेलवे की ओर से खींची जाने वाली रेखा मुसाफिरों की जीवनरेखा को लंबी करने में सहायक होगी़ मुसाफिरों की अक्सर ऐसी आदत होती है कि प्लेटफार्म के किनारे खड़े हो जाते है़ इस दौरान तेज रफ्तार से आनेवाली ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते है़ कभी कभी गंभीर चोट उनकी मौत का कारण भी बनती है़ रेलवे की नयी योजना ऐसी दुर्घटनाओं को खत्म भले न कर सके, मगर इसमें कमी जरुर लायेगी़.
तीन फीट पहले खींची जायेगी पीली रेखा
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि रेलवे ट्रैक से सटे प्लेटफार्म से तीन फीट पहले पीली रेखा खींची जायेगी़ रेलवे इसकी घोषणा करेगी कि कोई भी यात्री पीली रेखा के आगे न जाय़े संबंधित स्टेशन पर रुकने वाली और बिना रुके गुजरने वाली ट्रेनों की भी सूचना जारी होगी़ प्लेटफार्मो पर जागरूकता संबंधी बोर्ड भी लगाये जाएंग़े.
सुरक्षा के लिये लगा अलार्म
शहर के भोला टॉकिज चौक के निकट गुमटी संख्या 53 पर रेलवे के द्वारा सुरक्षा के लिये लगा अलार्म लगाया गया है़ ट्रेन आने की सूचना मिलते ही अलार्म बजने लगता है और गुमटी को बंद कर दिया जाता है़.