होटल के मैनेजर ने कर ली खुदकुशी
समस्तीपुरः शहर के रामबाबू चौक स्थित आवासीय होटल के एक कमरे से होटल मैनेजर धर्मेद्र कुमार झा (32) का शव मिला. होटल के कमरा संख्या 104 से शव मिलने की सूचना से पूरे होटल में सनसनी फैल गया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]
समस्तीपुरः शहर के रामबाबू चौक स्थित आवासीय होटल के एक कमरे से होटल मैनेजर धर्मेद्र कुमार झा (32) का शव मिला. होटल के कमरा संख्या 104 से शव मिलने की सूचना से पूरे होटल में सनसनी फैल गया.
सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मैनेजर के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक होटल मैनेजर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का निवासी बताया गया है. पुलिस ने धर्मेद्र झा के जेब से डिब्बे में बंद पांच जहरीली गोली के अलावे सुसाइड नोट जब्त किया है.
जहरीले डिब्बे में कुल दस गोली होना बताया गया है. पुलिस ने संभावना व्यक्त किया है कि मृतक ने पांच गोली खा लिया.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर असरार अहमद ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. शव के वेसरा को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार धर्मेद्र झा के ससुराल में शादी समारोह होने वाला है. शुक्रवार को बाइक खरीदकर ससुराल पहुंचाने के बाद वह होटल में नाइट ड्यूटी के चला आया. सुबह में घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया, तो धर्मेद्र का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया गया.
इसके बाद परिजन होटल पहुंच कर खोजबीन की. इस दौरान कमरा संख्या 104 बंद पाया गया. इसके बाद एक स्टाफ को पीछे से बाथरुम के सहारे कमरे में में प्रवेश कर गेट खुलवाया गया.गेट खुलने के बाद धर्मेद्र का शव बेड पर पड़ा हुआ था. साथ ही उसके नाक व मुंह से खून भी निकला हुआ था. घटना के पीछे के कारण फिलहाल पारिवारिक विवाद बताया गया है.