ट्रैक्टर से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस, चालक की हालत गंभीर, रेफर

समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल के मोहिउद्दीन नगर और विद्यापतिनगर स्टेशन के चतरा गांव के समीप मानवरहित गुमटी पर मंगलवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 11:39 AM

समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल के मोहिउद्दीन नगर और विद्यापतिनगर स्टेशन के चतरा गांव के समीप मानवरहित गुमटी पर मंगलवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया. घायल चालक की पहचान चकला महमदीपुर निवासी रामलखन राय के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदशियों का बताना है कि चतरा गांव के समीप मानवरहित गुमटी पर बालू लदा ट्रैक्टर पार कर रहा था. घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर चालक को ट्रेन आने की आहट नहीं मिली. जैसे ही ट्रैक्टर गुमटी पार कर रही थी, उसी वक्त नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस आ गयी. इससे ट्रैक्टर ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. स्थानीय स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने डीआरएम को बुलाने की मांग को लेकर एक मालगाड़ी को रुकवा कर हंगामा किया. काफी-समझाने पर ट्रेन को रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version