ट्रेन से दो अवैध वेंडर गिरफ्तार

हसनपुर : समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड व रोसड़ा स्टेशन के बीच सवारी गाड़ी संख्या 55555 से दो अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों में रोसड़ा थाना के लोहियानगर के निरंजन मंडल व कृति मंडल शामिल हैं. ट्रैक से जाम हटाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 3:45 AM

हसनपुर : समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड व रोसड़ा स्टेशन के बीच सवारी गाड़ी संख्या 55555 से दो अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों में रोसड़ा थाना के लोहियानगर के निरंजन मंडल व कृति मंडल शामिल हैं.

ट्रैक से जाम हटाने में छूटे अधिकारियों के पसीने
रेल दुर्घटना के बाद ट्रैक जाम कर रहे लोगों को मनाने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी़ जाम में शामिल लोग मानव रहित गुमटी पर रेल कर्मी के तैनाती व सुविधाओं की मांग पर डटे थे़ जाम से रेल परिचालन ठप होने के कारण जीआरपी के डीएसपी अंजनी कुमार झा, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कुमार सुरेंद्र शर्मा व सहायक मंडल अभियंता केडी प्रसाद, एसएचओ मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी लोगों के आक्रोश को कम करने में भीड़े रहे़ इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस शाहपुर पटोरी,
25286 डाउन,1326,1316, 12488, 55339 अप,55713 अप गाड़ियां मोहिउद्दीननगर में व 3106 बलिया सियालदह, 2506 नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस सहित बीएचआरबी, बीएसीसी,बीसीएन मालगाड़ी अन्य स्टेशनों पर बाधित रही़

Next Article

Exit mobile version