समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में पिछले कुछ महीनों से बढ़ गयी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने टास्क फोर्स का गठन किया है. इसमें आरपीएफ के दो सबइंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित कई जवानों को शामिल किया गया है, जो रेलवे परिक्षेत्र में हो रही चोरी की […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में पिछले कुछ महीनों से बढ़ गयी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने टास्क फोर्स का गठन किया है. इसमें आरपीएफ के दो सबइंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित कई जवानों को शामिल किया गया है, जो रेलवे परिक्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगायेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
साथ ही पिछले दिनों हुई चोरी के मामलों का खुलासा व गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे. खासकर मंडल के सहरसा, मधेपुरा, मानसी आदि रेलखंडों पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान लगातार बिजली वायर की चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ कमांडेंट ने यह कदम उठाया है़ रेलवे सूत्रों के अनुसार, क्योंकि रेलवे इस कार्य को एजेंसी के माध्यम से करवा रही है इस वजह से उसे कुछ खास नुकसान तो नहीं है, लेकिन घटना रेलवे के परिक्षेत्र में हो रही है और इन घटनाओं की वजह से विद्युतीकरण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
इसलिए डीआरएम आरके जैन के पहल पर आरपीएफ ने इसपर विशेष ध्यान दिया है.
बिजली तार चोरी की कई घटनाएं हुईं
: समस्तीपुर-सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर वर्तमान में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कई बार चोरों ने बिजली तार काट लिया है़ एक सप्ताह पूर्व 28 जनवरी की रात भी चोरों ने मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच काफी दूरी में बिजली का तार काट लिया था. इससे पूर्व सहरसा-मधेपुरा रेलखंड भी विद्युत तार काट लिया गया था. इन घटनाओं के बाद कार्यस्थल पर आरपीएफ व होमगार्ड की तैनाती भी की गयी है.
रेलवे परिक्षेत्र में हो रही चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनायी गयी है टास्क फोर्स
पिछले दिनों समस्तीपुर रेलमंडल के कई खंडों पर हो गयी थी बिजली तारों की चोरी
तारों की चोरी हो जाने के कारण रेलवे का विद्युतीकरण कार्य हो रहा था प्रभावित