समस्तीपुर ब्यूरो
समस्तीपुर : नीत – नीत नयी ऊंचाइयों को छू रहा समस्तीपुर के पटेल मैदान में क्रिकेट की शुरुआत करने वाला अनुकूल राय उर्फ छन्नू आज भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत का सबसे होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी उभरकर सामने आया है, आज वह उस अंडर-19 भारतीय टीम का सदस्य है, जिसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व विजेता का ताज अपने नाम कर लिया है. फाइनल में अपने लाल को अच्छा प्रदर्शन करते देख समस्तीपुर के लोग और उनके परिवार एवं साथी क्रिकेट खिलाड़ियों में जश्न का माहौल बना हुआ है. शनिवार को पटेल मैदान में अनुकूल के क्रिकेट गुरु कोच ब्रजेश कुमार झा के नेतृत्व में उनके नाना व पिता के साथ दर्जनों क्रिकेट खिलाड़ियों ने अनुकूल के तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की. मौके पर अनुकूल की मां और उसकी बहन ने मीडिया से अपनी खुशी शेयर की-
सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ अनुकूल ने 33 रनों की बेहतरीन पारी खेल एक विकेट लिया था. इससे पूर्व लीग मुकाबले के पहले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अनुकूल ने 6 रन व एक विकेट, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तो अनुकूल ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. जिंबाब्वे के खिलाफ भी अनुकूल ने 4 विकेट चटकाये थे. इस पूरे विश्व कप प्रतियोगिता में समस्तीपुर का होनहार खिलाड़ी अनुकूल राय ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट अपने नाम कर विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने वाला खिलाड़ी बन गया है. अनुकूल के इस प्रदर्शन में भारतीय क्रिकेट जगत में अपनी एक नयी पहचान बना ली है. इस मौके पर अनुकूल के दादा ने क्या कहा वह सुनिए-
जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत भिड़हा गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो.राम विलास राय के पौत्र एवं अधिवक्ता सुधाकर राय व माता रंजू देवी के पुत्र अनूकुल कि प्राथमिक शिक्षा समस्तीपुर के डीएवी स्कूल एंव टेक्नो मिशन स्कूल में हुई. चार भाई बहनों में सबसे छोटा भाई क्रिकेट में रुचि रखने वाला अनुकूल बचपन से ही क्रिकेट के प्रति समर्पित था. अनूकुल ने बारह पत्थर में रहते हुए अपनी बड़ी बहन पूजा व स्मृति शांडिल्य एवं बड़ा भाई सिविल इंजीनियर अभिषेक शांडिल्य के सहयोग से समस्तीपुर के पटेल मैदान में समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीख नियमित रूप से अभ्यास किया करता था. क्रिकेटर सह कोच ब्रजेश कुमार झा की देखरेख में अनूकुल जिला लीग में अपने हरफन मौला प्रदर्शन के बल पर जिला टीम में अपना स्थान बनाया.
जबकि राज्य स्तर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भी इसने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसके बाद ऑल राउण्डर क्रिकेटर के रूप में इसका चयन बिहार क्रिकेट टीम में भी हुआ. बाद में बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख इसने झारखंड का रुख किया और चाईबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया. वहां से अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी. बाद में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुने गये. इसके बाद अनूकुल को इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया. वीडियो में देखिए अनुकूल की जीत के बाद जश्न का माहौल-
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया कोल्ट की ओर से इंग्लैंड जूनियर कोल्ट टीम के खिलाफ खेलते हुए अनुकूल राय ने तीन विकेट लेकर नाबाद 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी प्रदर्शन के आधार पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर अनुकूल को भारतीय टीम में स्थान दिया गया है. उसके बाद तो अनुकूल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने प्रदर्शन के बल पर आज वह जूनियर इंडिया टीम का सबसे होनहार ऑल राउंडर खिलाड़ी बन गया है. अब अनुकूल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की देखरेख में तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग 11 में खेलेगा. अनुकूल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें-
विश्व विजेता U-19 टीम इंडिया में झारखंड-बिहार के दो लाल का कमाल