14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के चुनाव में एनडीए के साथ ही रहेंगे : मांझी

समस्तीपुर :बिहारमें समस्तीपुर के ताजपुर हाई स्कूलके परिसर में आज आयोजित संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने संत रविदास के बताये मार्गों को जीवन में आत्मसात करने […]

समस्तीपुर :बिहारमें समस्तीपुर के ताजपुर हाई स्कूलके परिसर में आज आयोजित संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने संत रविदास के बताये मार्गों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की देश में आरक्षण की समीक्षा की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने साफ किया की 2019 के चुनाव मेंएनडीए के साथ ही रहेंगे.

पूर्व सीएम मांझी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने देश में आरक्षण की समीक्षा की बात कही थी. जिसके बाद देशभर में आरक्षण को लेकर बहस छिड़ गया था. जीतन राम मांझी ने कहा की आरक्षण के मुद्दा को जानबूझ कर बनाया गया है, अगर कॉमन स्कूलीग सिस्टम की व्यवस्था कर दिया जाय तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें…50 से अधिक विधायक होंगे तो निश्चित तौर पर हमारी पार्टी और मजबूत होगी : मांझी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तीन लाख कड़ोर खर्च की योजना है जिसमें एक लाख करोड़ सिड्यूल कास्ट पर खर्च किया जायेगा ये काबीले तारीफ है. उन्होंने बजट के सभी निर्णय की सराहना की. साथ ही उन्होंने एनडीए से अलग होने की अटकलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की जहां भी रहते है धर्य के साथ रहते है, उन्होंने NDA में दरार की बात को खारिज किया.

अल्पसंख्यक के साथ अन्याय और विधानसभा में 50 सीट मांगे जाने के विषय पर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा की उनके मुख्यमंत्रित्व काल में 34 निर्णय लियेगये थे जो सभी के हित में था, उन्होंने कहा की मुसलमानों के हित में जो निर्णय लिया गया था उसका अनुपालन वर्त्तमान में सही ढंग से नहीं हो रहा है और उसको अमल में आने के लिए बार बार दबाव देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें…गिरिराज सिंह का विवादित बयान, भारत में सभीभगवान राम के खानदान से, कोई बाबर कीऔलाद नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें