महिला की गर्दन पर वार कर पति को किया अगवा, प्रेम विवाह कर पटना में रहती थी महिला

समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के श्रीरामपुर अयोध्या गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक महिला को गला रेत कर जख्मी कर उसके पति का अपहरण कर लिया. जख्मी हालत में ओपी पहुंची महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जख्मी महिला को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 11:38 AM

समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के श्रीरामपुर अयोध्या गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक महिला को गला रेत कर जख्मी कर उसके पति का अपहरण कर लिया. जख्मी हालत में ओपी पहुंची महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन कर रही है.

घायल महिला ज्योति कुमारी ने बताया कि वह भागलपुर जिले की रहनेवाली है. एक वर्ष पूर्व उसने श्रीरामपुर अयोध्या निवासी सतीश चौधरी के पुत्र भोलू के साथ प्रेम विवाह किया था. इसके बाद वह अपने पति के साथ पटना में रहती थी. सोमवार को पति के साथ बाइक से श्रीरामपुर अयोध्या आ रही थी. जैसे ही वे लोग गांव के समीप पहुंचे पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक को रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने चाकुओं से उसकी गर्दन पर कई वार किये. फिर मरा समझ कर उसके पति को अपने साथ लेते गये. जख्मी हालत में जयोति किसी तरह वैनी ओपी पहुंची. पुलिस को इसकी जानकारी दी.

इस बाबत ओपी प्रभारी शिव कुमार पासवान ने बताया कि जख्मी महिला को इलाज के लिये समस्तीपुर भेजा गया है. महिला के पति की खोजबीन की जा रही है. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version