लालू परिवार ने कर दिया बर्बाद

कार्यक्रम. मंगल पांडेय ने कहा, बिहार की जनता कर देगी न्याय समस्तीपुर : लालू परिवार ने बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. भ्रष्टाचार करके आकूत संपत्ति अर्जित कर ली. अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. लोकतंत्र में जनता समय आने पर हर बात का निर्णय कर देती है. कभी चपरासी क्वार्टर में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 5:10 AM

कार्यक्रम. मंगल पांडेय ने कहा, बिहार की जनता कर देगी न्याय

समस्तीपुर : लालू परिवार ने बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. भ्रष्टाचार करके आकूत संपत्ति अर्जित कर ली. अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. लोकतंत्र में जनता समय आने पर हर बात का निर्णय कर देती है. कभी चपरासी क्वार्टर में रहने वाले लालू यादव आज सूबे का सबसे महंगा मॉल बना रहे थे. उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि इतनी धन उनके पास कहां से आयी है. 2019 का चुनाव हो या 2020 का जनता पूरा न्याय कर देगी. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सत्यनारायण सिन्हा नगर भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 28 साल की उम्र में आज तेजस्वी यादव इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बन गये. उनके भाई के
कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह दूबली-पतली हो चुकी थी. विधानसभा में दूसरे मंत्री उनके विभाग के सवालों का जवाब देते थे. आरोप लगाया कि नामी गिरामी अपराधी को राजद नेता सम्मानित करते थे.
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को भ्रष्टाचार को पूरी तरह से दूर कर दिया गया है. अगर, स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल रहे, चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं, तो इसकी जानकारी उन्हें अविलंब दें. एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने के लिये 250 नया एंबुलेंस दिया गया है. 150 पुराने बंद पड़े एंबुलेंस को चालू किया गया है. अगले 3 माह में 200 नये एंबुलेंस सूबे में उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इससे पहले मंत्री का स्वागत कार्यकर्ताओं की ओर से चादर, पाग व माला से किया गया. कार्यकर्ताओं ने 51 किलो के गेंदा फूल का हार उन्हें पहनाया. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह व संचालन सुनील गुप्ता ने किया. सीपीएम नेता श्यामनंदन महतो को विधिवत भाजपा में शामिल किया गया. सभा को संबोधित करने वालों में विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, बैद्यनाथ साहनी, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश संयोजक मनोज गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री सुनिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, रंजीत निर्गुणी, शशिकांत आनंद, दुर्गा प्रसाद सिंह, रामबालक पासवान, जयकांत चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रभारी जगरनाथ ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश सिंह, भाग्य नारायण राय, जय कुमार सिंह, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, राकेश कुमार राज, ललन सिंह, शशिधर झा, मनोज जायसवाल, प्रदीप कुमार, सामंत चौधरी, चंद्रकांत चौधरी, वीरेंद्र पासवान, धीरज कुमार, गुंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे.
चिकित्सा सेवा में सुधार की मांग : जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को ज्ञापन सौंप कर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सेवा के बदहाल होने की जानकारी दी. साथ ही इसमें सुधार लाने की मांग की. जिला पार्षद स्वार्णिमा सिंह ने पीएचसी खानपुर में उचित व्यवस्था करने की मांग की. लोजपा की ओर से नीरज भारद्वाज ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुये सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह में स्थायी रूप से कर्मियों की तैनाती की मांग की.

Next Article

Exit mobile version