बिहार : समस्तीपुर में युवक को मारी गोली, दरभंगा रेफर, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के जांघ में लगी है. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को देख दरभंगा रेफर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 10:35 PM

समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के जांघ में लगी है. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को देख दरभंगा रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति मामले की छानबीन में जुट गये है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के रामाशीष राम का पुत्र अजय कुमार गुरुवार की शाम घर के बाहर खड़ा था इसी क्रम में किसी ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जख्मी युवक का छोटा भाई बाहर निकला तो अजय को छटपटाते देखा इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो सका है.

Next Article

Exit mobile version