12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जग जीत घर लौटा अनुकूल, फूलों से हुआ भव्य स्वागत, अब आइपीएल में मचायेंगे धमाल

समस्तीपुर : न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचानेवाले समस्तीपुर के लाल अनुकूल सुधाकर राय का रविवार को अपने शहर समस्तीपुर पहुंचते पर भव्य स्वागत किया गया. रविवार की दोपहर समस्तीपुर पटना सड़क मार्ग पर लोगों की भी भीड़ देखते ही बनती थी, पटना एयरपोर्ट से अनुकूल […]

समस्तीपुर : न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचानेवाले समस्तीपुर के लाल अनुकूल सुधाकर राय का रविवार को अपने शहर समस्तीपुर पहुंचते पर भव्य स्वागत किया गया. रविवार की दोपहर समस्तीपुर पटना सड़क मार्ग पर लोगों की भी भीड़ देखते ही बनती थी, पटना एयरपोर्ट से अनुकूल का काफिला जैसे ही समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया, समस्तीपुर के लोग व खेल प्रेमियों में अनुकूल की एक झलक पाने की होड़ सी लग गयी. सभी जिले के बेटे को एक झलक देखना चाहते थे.

इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट पर अनुकूल जब आठ बजे पहुंचे, तो वहां ढोल-नगाड़े के साथ कोच ब्रजेश कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी अगुवाई के लिए मौजूद खड़े थे. जब अनुकूल का काफिला जब समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौक पहुंचा, वहां पहले से ही समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी के दर्जनों खिलाड़ियों के साथ सैकड़ों खेल प्रेमी ने रोड शो का आयोजन करते हुए अनुकूल का भव्य स्वागत किया. स्थानीय क्रिकेटर चिंटू सिंह, राकेश कुमार, सुमित कुमार, गिरधर गोपाल, आलोक कुमार के नेतृत्व में सजी-धजी खुली जीप में अनुकूल के साथ सवार होकर सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ियों ने मोटरसाइकिल पर बैठ हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए ढोल बाजों के साथ मुसरीघरारी से समस्तीपुर पटेल मैदान पहुंचा, जहां जिला प्रशासन व क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से अनुकूल का अभिनंदन समारोह किया गया.

अनुकूल के पटेल मैदान पहुंचते ही सर्वप्रथम क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने फूलों की बौछार कर अपने साथ कभी गली क्रिकेट खेलनेवाले साथी खिलाड़ी अनुकूल का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात अनुकूल के नाना राम लखन झा, दादा रामविलास राय, पिता सुधाकर राय, माता रंजू देवी ने अपने लाल को सीने से लगाकर आशीर्वाद देते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमरन सिंह, शशिकांत आनंद, डॉ अभिलाषा सिंह, तरुण कुमार, प्रवीण कुमार, रंजन शर्मा, अमित गुंजन, जितेंद्र झा, शैलेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, राजेश अकेला, मुकेश वर्मा, जिला खेल पदाधिकारी किशोर कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने अनुकूल को फूल माला, मोमेंटो व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया. इसके बाद अनुकूल का काफिला बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां अनुकूल ने माथा टेक कर पूजा अर्चना की उसके बाद अनुकूल की शोभायात्रा शहर के रामबाबू चौक, गणेश चौक, स्टेशन रोड होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करने लगा. जगह जगह लोग मिलते गए कारवां बनता चला गया आलम ऐसा बना कि भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया था. बता दें कि अनुकूल जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तभी आईपीएल की नीलामी में 20 लाख की कीमत पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया था. अनुकूल राय न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में खेल रहे थे, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया अंडर-19 क्रिकेट की सिरमौर बन गई. पूरी प्रतियोगिता के छह मैचों में सर्वाधिक 14 विकेट प्राप्त कर अनुकूल वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

अनुकूल के पिता सुधाकर राय ने कहा कि ‘मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं कि आज बिहार ही नहीं पूरे भारत की जो स्थिति है, उसमें मेरा लड़का क्रिकेट में इतना जबरदस्त परफॉर्मेंस कर देश को अंडर-19 विश्व कप में जिताने में अहम भूमिका निभा कर समस्तीपुर के लिए बहुत ही गर्व की बात की है. ऐसा करनेवाला लड़का कोई विरले में से ही एक निकलता है, क्योंकि इसका जो शुरू से ही क्रिकेट के प्रति रुझान वह जज्बा क्रिकेट खेलने के टेक्निकल ज्ञान को देख मुझे पहले ही लगा था कि यह भविष्य में क्रिकेट में आगे बढ़ कर जिला व देश का नाम रोशन करेगा. आज इसने यह कर दिखलाया. इसके लिए मैं अनुकूल के साथी क्रिकेट खिलाड़ियों को उसके कोच को साधुवाद देता हूं, जिसने मेरे लड़के को इस लायक निखारा कि आज सैकड़ों की भीड़ में भी वह एक दीपक की भांति चमकने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें