नशेड़ी पिता ने की गला दबाकर मासूम पुत्र की हत्या, खाना को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक डीह में बुधवार की शाम एक नशेड़ी पिता ने अपने मासूम पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को खलिहान में मिट्टी के नीचे दबा दिया. मृतक की पहचान भोला राय के छह माह के पुत्र राजेश कुमार के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 10:04 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक डीह में बुधवार की शाम एक नशेड़ी पिता ने अपने मासूम पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को खलिहान में मिट्टी के नीचे दबा दिया. मृतक की पहचान भोला राय के छह माह के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद हत्यारा पिता फरार बताया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि गांव के भोला राय को दो ग्रामीण उसके दरवाजे पर दोपहर से ही उससे जमीन लिखवाने के लोभ में शराब पिला रहे थे. जब उसने अत्यधिक शराब पी ली. इसी क्रम उसका खाना को लेकर पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद वह तो नशे की हालत में बच्चे को लेकर वहां से चला गया. बाहर जाकर उसने नशे की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे अपने खलिहान में जमीन खोदकर दबा दिया. भोला राय की पत्नी के रोने बिलखने के बाद ग्रामीण भी जमा हो गये. ग्रामीणों ने उसे खलिहान के जमीन के नीचे से मृतक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हत्यारा पिता घटनास्थल से फरार हो गया.

विदित हो कि हत्यारा पिता को दो अन्य पुत्र भी है. जिसकी उम्र क्रमश: 10 साल एवं 6 साल है. इस संबंध में सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version