समस्तीपुर : तापमान में वृद्धि दर्ज होने के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. खासकर शाम ढलते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. मौसम में बदलाव के चलते शहर में मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना दूभर हो गया है. बावजूद नगर परिषद के द्वारा शहर में फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. इससे लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्याप्त होने लगा है. मच्छरों का डंक कुछ इस कदर परेशान कर रहा है कि लोग शाम ढलते ही मच्छरदानी में दुबकने को विवश हो रहे हैं.
मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो क्वॉयल, अगरबत्ती का जुगत लगा रहे हैं, पर यह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है. पिछले कई माह से फॉगिंग नहीं करायी गयी है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद नागरिक सुविधाओं को लेकर तरह-तरह का टैक्स वसूलती है, लेकिन समुचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. शहरवासियों ने यह भी बताया कि बड़े अरमान से नये युवा चेहरों को तरजीह देते हुए चुनाव में वोट डाला था. लेकिन शहरी सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं हो रहा है.
कुछेक वार्ड पार्षदों ने भी बताया कि मच्छर मारने वाली दवा का नगर परिषद द्वारा आज तक छिड़काव नहीं किया गया और न नालियों में कीटनाशक का ही छिड़काव किया गया है. विषैले मच्छरों के डंक से शरीर पर बड़ा चकता की तरह उभर आता है. वहीं नप के गली मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर चूने का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. सिर्फ जहां-तहां मुख्य सड़कों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाता है.