अभियान बसेरा-2 के 113 लाभार्थियों को मिला वासगित पर्चा
कर्पूरीसभागार में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय वासगीत पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. पर्चा वितरण शिविर में अभियान बसेरा-2 के तहत 113 लाभार्थियों को वासगीत भूमि का पर्चा दिया गया.
समस्तीपुर : कर्पूरीसभागार में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय वासगीत पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. पर्चा वितरण शिविर में अभियान बसेरा-2 के तहत 113 लाभार्थियों को वासगीत भूमि का पर्चा दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. उनके लिये केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. अभियान बसेरा-2 के तहत भूमिहीनों को वास भूमि उपलब्ध कराया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर गरीबों को वासभूमि व आवास मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एडीएम अजय कुमार तिवारी ने कहा कि लगातार सर्वे तक वासहीनों को चिह्नित कर उन्हें वासभूमि मुहैया कराने का काम जिला में निरंतर चल रहा है. अभियान बसेरा-1 के बाद बचे हुये वासहीनों को अभियान बसेरा-2 के तहत वास भूमि मुहैया कराया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि आगे भी शिविर लगाकर वास भूमिहीन को वास भूमि उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज 113 वासभूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिया गया है. लाभार्थियों को तीन से पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया गया है. आवास योजना से इन लाभार्थियों का आवास बनेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में समस्तीपुर सदर अंचल के नौ, वारिसनगर अंचल के 15, कल्याणपुर अंचल के 16, पूसा अंचल के 22, ताजपुर अंचल के सात, खानपुर अंचल के 11, सरायरंजन अंचल के 20, मोरवा अंचल के 13 लाभार्थियों को वासगीत पर्चा मुहैया कराया गया है. कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार पांडेय, सभी आठों अंचलों के अंचलाधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है