गिरफ्तार अपराधियों का लिया जायेगा फिंगर प्रिंट

समस्तीपुर : यूको बैंक लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने एसडीओ को यह जिम्मेदारी दी है. इसके बाद एसडीओ अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. आगामी आठ मार्च को इन अपराधियों का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. इसकी वीडियोग्राफ्री भी करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 3:41 AM

समस्तीपुर : यूको बैंक लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने एसडीओ को यह जिम्मेदारी दी है. इसके बाद एसडीओ अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. आगामी आठ मार्च को इन अपराधियों का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. इसकी वीडियोग्राफ्री भी करायी जायेगी. इस दौरान दंडाधिकारी के अलावा कारा अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इससे पुलिस को यूको बैंक लूट कांड की जांच को आगे बढ़ाने की दिशा में और सहूलियत मिलेगी.

सूत्रों का यह भी बताना है कि फिंगर प्रिंट लेने के बाद उसे सुरक्षित विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना को भेजा जाना है. कयास लगाया जा रहा है कि लूट के बाद एफएसएल की टीम समस्तीपुर पहुंची थी. छानबीन के क्रम में टीम के सदस्य बैंक भी पहुंचे थे, जहां लूटपाट के बाद वहां मौजूद अपराधियों के उंगलियों के निशान भी उठाये थे. उन्हीं निशानों से इन अपराधियों के उंगलियों का निशान मिलाया जा सकता है. इससे यह भी पक्का हो सकेगा कि लूट कांड में जेल भेजे गये अपराधी घटना के वक्त बैंक में मौजूद थे या नहीं.
पांच अपराधी भेजे गये थे जेल : ज्ञात हो कि यूको बैंक लूट कांड में पुलिस ने पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत सैदपुर निवासी राजीव रंजन कुमार उर्फ अमित कुमार को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा वैशाली जिला के वाजितपुर निवासी सुजीत कुमार झा उर्फ निलेश झा, धीरज कुंवर व शिव कुमार उर्फ बाबुल की गिरफ्तारी भी हुई थी. इसी मामले में पटना के विक्रम थाना के नारायणपुर से रौशन कुमार सिंह उर्फ रौशन शर्मा की गिरफ्तारी की गयी थी. इन अपराधियों के पास से लूटे गये रुपयों में से करीब 21 लाख जब्त किये गये थे. इसमें कुछ जेवर के रसीद भी थे. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये थे.
चार जनवरी को हुई थी 49 लाख की लूट
बताते चलें कि गत चार जनवरी को दिन दहाड़े अपराधियों ने शहर के बीचोंबीच अवस्थित यूको बैंक से 49 लाख रुपये लूट लिये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 21 दिनों बाद इस लूट कांड का उद्भेदन करने का दावा किया. इसमें पांच अपराधियों को हथियार व रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया. फिलवक्त सभी अपराधी समस्तीपुर मंडल कारा में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version