समस्तीपुरः शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित बारह पत्थर मोहल्ला स्थित एक मकान में बंद कमरे में युवक ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस की टीम ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ युवक का शव जब्त किया. युवक की पहचान मगरदही निवासी भोला राय के द्वितीय पुत्र सुनील कुमार उर्फ रिंकु (25) के रुप में की गयी है.
पुलिस ने शव के पास से नाइन एमएम का एक लोडेड पिस्टल एवं एक खोखा भी जब्त किया. घटना का कारण पारिवारिक विवाद व तनाव बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में विभूतिपुर थाना के मुरिया स्थान के संदीप कुमार के बयान पर आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि उक्त मकान मृतक का ही है.
जिसमें संदीप अपने साथी के साथ किराया लेकर रहता था. गुरुवार की दोपहर जब वह घर से लौटा तो देखा के सुनील के माता, पिता व अन्य रिश्तेदार मकान पर पहुंचे थे. वे लोग सुनील को कमरा खोलने की बात कह रहे थे. लेकिन सुनील कमरा नहीं खोल रहा था. इसी दौरान ये लोग जब दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, इसी दौरान कमरे के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके साथ ही दरवाजा तोड़ना परिजन छोड़ दिए. नीचे से झांक कर देखा गया तो सुनील कमरे में बेड पर लेटा था और उसके सिर से खून बह रहा था.