बिहार : समस्तीपुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 5 महिलाएं, 3 पुरुष व 2 बच्चे की मौत, सीएम ने दिया 4-4 लाख मुआवजा
समस्तीपुर : ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी. तीन घायलों की चिंताजनक स्थित में इलाज जारी है. घटना रविवार की संध्या समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ स्थित उजियारपुर गेस्ट हाउस के पास हुई. मृतकों की पहचान पूसा के राकेश कुमार भारती व ऑटो चालक सरायरंजन थाने के जिवारपुर कुम्हिरा निवासी […]
समस्तीपुर : ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी. तीन घायलों की चिंताजनक स्थित में इलाज जारी है. घटना रविवार की संध्या समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ स्थित उजियारपुर गेस्ट हाउस के पास हुई. मृतकों की पहचान पूसा के राकेश कुमार भारती व ऑटो चालक सरायरंजन थाने के जिवारपुर कुम्हिरा निवासी मिंटू चौधरी के रूप में हुई है.
बाकी मृतकों की पहचान के लिए प्रशासन की टीम जुटी है. मरने वालों में पांच महिलाओं के अलावा तीन पुरुष व दो बच्चे भी शामिल हैं. घायल दलसिंहसराय के मंसूरचक निवासी विकास कुमार, सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग के रामबाबू राय और शहर के बंगाली टोला निवासी विमल देवी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के कारण इस पथ पर करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही.
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, डीएसपी मो. तनवीर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, अंचल इंस्पेक्टर एचएन सिंह, नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही हैं. प्रशासन घायलों की मदद व ट्रैफिक व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने में जुटा रहा. इधर, सदर अस्पताल में पहुंची लाशों की पहचान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाश की पहचान नहीं होने के कारण सभी शवों को सदर अस्पताल के अंत्यपरीक्षण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है.
घटना हृदय विदारक है. जांच के आदेश दे दिये गये हैं. मृतकों की पहचान की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन की ओर से चार चार लाख रुपये मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जायेगी.
वरुण मिश्रा, डीडीसी, समस्तीपुर