धर्मपुर के सरपंच से लूटे 1.25 लाख
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के पतैली भोजपुर मुख्य पथ पर भोजपुर पुरनहिया चौर के समीप सोमवार की शाम एक प्लसर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मुसरीघरारी स्थित एसबीआइ की शाखा से निकासी कर लौट रहे एक युवक से सवा लाख रुपये लूट लिये. लूट का शिकार युवक थाने के […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के पतैली भोजपुर मुख्य पथ पर भोजपुर पुरनहिया चौर के समीप सोमवार की शाम एक प्लसर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मुसरीघरारी स्थित एसबीआइ की शाखा से निकासी कर लौट रहे एक युवक से सवा लाख रुपये लूट लिये. लूट का शिकार युवक थाने के धर्मपुर पंचायत के सरपंच मनीष कुमार झा हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेती हुए अपराधियों की खोज में जुट गयी है.
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर पंचायत के सरपंच मनीष कुमार झा एसबीआइ मुसरीघरारी की शाखा से जुड़कर गांव में एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. सोमवार की शाम वे अपनी बाइक पर सवार होकर एसबीआई की मुसरीघरारी शाखा आये. उनकी बाइक पर भोजपुर निवासी सुरेश दास भी बैठे थे. सरपंच श्री झा ने बताया कि एसबीआइ की मुसरीघरारी शाखा से 1 लाख 23 हजार की निकासी कर सारे रुपये एक बैग में डाले और उस बैंग अपने पीठ पर टांग लिया.
सरायरंजन चौक पर पाने खाने लिये रुके तो भोजपुर के सुरेश दास को अपने बाइक बैठा लिया. सरायरंजन थाने के भोजपुर स्थित पुरनहिया चौर के समीप एक काले रंग की पल्सर बाइक (बीआर-330557) पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने सरपंच की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. पिस्तौल के बल पर उन्हें धक्का देकर बाइक पर से गिरा दिया. उनके विरोध करने अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर जान मारने की धमकी भी दी. उसके बाद रुपये भरे बैग झपट कर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. सरपंच ने बताया कि उक्त बैग में दो पासबुक व दो चेक बुक समेत अन्य कागजात भी थे. सूचना पर पहुंचे एसआइ सकलदीप प्रसाद एवं एएसआई अनिल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा अपराधियों को दबोचने के प्रयास में जुट गये.