बूढ़ी गंडक रेलवे पुल पर फंसी मालगाड़ी, लोगों ने िकया बवाल

समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी रेलवे पुल पर सोमवार को एक बार फिर मालगाड़ी का इंजन जबाव दे गया़ जिस कारण करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ मालगाड़ी के फंस जाने के कारण जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को काफी देर तक मुक्तापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा़ इससे आक्रोशित सवारी गाड़ी के यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 4:07 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी रेलवे पुल पर सोमवार को एक बार फिर मालगाड़ी का इंजन जबाव दे गया़ जिस कारण करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ मालगाड़ी के फंस जाने के कारण जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को काफी देर तक मुक्तापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा़ इससे आक्रोशित सवारी गाड़ी के यात्रियों ने मुक्तापुर स्टेशन पर जमकर बवाल काटा़ यात्रियों ने स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ भी की़ बाद में समस्तीपुर जंक्शन से एक इंजन भेजकर मालगाड़ी को पुल पार कराया गया़ इसके बाद सवारी गाड़ी को रवाना किया गया़

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी पर बनाये गये नये पुल की हाइट बढ़ा दिये जाने के कारण पिछले कुछ महीनों से अक्सर यह समस्या उत्पन्न
बूढ़ी गंडक रेलवे
हो रही है़ कम पाव की इंजन वाली मालगाड़ियां पुल पर चढ़ नहीं पाती है़ं जिस वजह से अक्सर मालगाड़ी रेलवे पुल पर फंस जा रही है़ं सोमवार की दोपहर भी कुछ ऐसा ही हुआ़ समस्तीपुर जंक्शन से 11:05 बजे एक मालगाड़ी खुली, लेकिन पुल की ऊंचाई शुरू होते ही उसका इंजन बैठ गया़ तोड़फोड़ की घटना को लेकर पूछे जाने पर आरपीएफ इंचार्ज सह इंस्पेक्टर मो़ आलम अंसारी ने बताया कि मालगाड़ी के फंसने के कारण सवारी गाड़ी को मुक्तापुर स्टेशन पर रोका गया था़ इसी को लेकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था़
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर एक घंटे तक प्रभावित रहा परिचालन
मुक्तापुर स्टेशन पर खड़ी सवारी गाड़ी के आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करते हुए की तोड़फोड़

Next Article

Exit mobile version