11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग संयुक्त रूप से चलायेगा अभियान

शहर में बनेगा पुलिस बूथ समस्तीपुर : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर एक बार फिर पुलिस द्वारा बूथ बनाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने सर्वे करके ऐसे चौक का चयन कर लिया है, जहां बूथ लगाया जाने हैं. इस बार बूथ को ट्रैफिक बूथ तक ही सीमित नहीं किया जायेगा. उसका उपयोग […]

शहर में बनेगा पुलिस बूथ

समस्तीपुर : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर एक बार फिर पुलिस द्वारा बूथ बनाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने सर्वे करके ऐसे चौक का चयन कर लिया है, जहां बूथ लगाया जाने हैं. इस बार बूथ को ट्रैफिक बूथ तक ही सीमित नहीं किया जायेगा. उसका उपयोग पुलिस सहायता केंद्र की तरह भी किया जायेगा, जहां दिन में ट्रैफिक पुलिस के जवान और रात में थाने या पुलिस लाइन के हथियार बंद जवान तैनात रहेंगे, जो रात में आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे. वहीं किसी भी राहगीर या व्यक्ति को अगर पुलिस की मदद चाहिए, तो वे यहां संपर्क कर पायेंगे. इससे बूथ में बैठा पुलिस कर्मी वायरलेस से थाने वालों को सूचना देगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बूथ लगाने की अभी योजना तैयार की जा रही है. नप इओ को पत्र भेजा गया है जल्द ही बूथ लगाने का काम शुरू किया जायेगा. बूथ के बाहर पुलिस हेल्प लाइन नंबर भी लिखा होगा.
नाकेबंदी में मिलेगी मदद : चौक-चौराहों पर बूथ बनाने से पुलिस को नाकेबंदी में मदद मिलेगी. कोई भी घटना होने के बाद शहर की, लेकिन नाकेबंदी की जा सकेगी. बूथ में बैठे पुलिस वाले सूचना मिलते ही तुरंत गाड़ियों को रोककर जांच कर सकते हैं. पुलिस वाले गर्मी व बारिश के दिनों में बूथ के अंदर खड़े होकर ड्यूटी कर सकेंगे. नप इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम,निगरानी व शहर की सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से रामपियन एडवरटाइजिंग एंड कन्सलटेंसी के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बूथ, ट्रैफिक पोस्ट,यूनिपोल व कंटीलीवर नि:शुल्क लगाने का अनुरोध पुलिस प्रशासन से की है.
यहां लगेगा बूथ : पुलिस ने सर्वे करके एक दर्जन चौराहों का चयन किया है, जहां बूथ लगाने की योजना है. इसमें स्टेशन रोड, मगरदही घाट,आजाद चौक, ताजपुर रोड में मॉल के निकट,पटेल मैदान गोलंबर व चकनूर रोड स्थित धर्मपुर शामिल हैं.
यहां लगेगा ट्रैफिक पोस्ट : चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए अच्छी खबर है. अब वे सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं करेंगे, बल्कि ट्रैफिक बूथ से ही ट्रैफिक को कंट्रोल किया करेंगे. इसके लिए गणोश चौक, रामबाबू चौक,गोला रोड, एसडीओ कार्यालय के निकट व मगरदही घाट का चयन किया गया है. 25 यूनिपोल भी लगाये जायेंगे. प्रत्येक यूनिपोल पर सीसीटीवी कैमरा उक्त कंपनी के द्वारा नि:शुल्क लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें