आज से शुरू होगा चैती छठ का अनुष्ठान
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. नगर परिषद द्वारा घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस पर्व में भीड़ कम रहने के कारण नप को भी अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. घाटों पर रोशनी व अन्य […]
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. नगर परिषद द्वारा घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस पर्व में भीड़ कम रहने के कारण नप को भी अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. घाटों पर रोशनी व अन्य सुविधा की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं चैती छठ की सबसे अधिक धूम ग्रामीण इलाकों में देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में घाटों की सफाई ग्रामीणों के द्वारा ही की जा रही है.
बुधवार को कद्दू भात, गुरुवार को लोहंडा, शुक्रवार को पहली अर्घ्य व शनिवार को उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ का अनुष्ठान पूरा हो जायेगा, जबकि रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा. चैती छठ को लेकर बूढ़ी गंडक घाटों पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के हजारों व्रती उमड़ेंगे. इनकी सुरक्षा, रास्तों की सफाई तथा जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर अनुमंडलाधिकारी एके मंडल ने कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने चिह्नित घाटों की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिये हैं.
सभी घाटों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. चिह्नित घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे. नागरिक सुरक्षा कोर, शांति समिति व सामाजिक संगठनों के सदस्य छठ व्रतियों की सेवा व सहायता में सक्रिय रहेंगे. हर घाटों पर निबंधित नाव की व्यवस्था की जायेगी. वहीं अर्घ्य के दिन बाहरी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. इधर, डीएम प्रणव कुमार ने रामनवमी पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.
सभी लोग पुलिस-प्रशासन को हर तरह से सहयोग करें. पर्व में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. एसपी दीपक रंजन ने कहा है कि सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पर्व के दौरान पूरे जिले में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया. रामनवमी के दौरान पूरे जिले में चिह्नित किए गये स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जवानों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए बकायदा अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति प्राप्त किये जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अवैध शराब पर रोक के लिए उत्पाद विभाग तथा पुलिस को एक साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है.