मवि भिरहा में रसोइया का करती थी काम
रोसड़ा : भिरहा मिडिल स्कूल में काम करने वाली रसोइया मंशी पासवान की पत्नी शालू देवी (38) की हत्या कर दी गयी है. उसकी लाश शुक्रवार को गांव के बहियार स्थित चेली गाछ के निकट एक खेत से बरामद की गयी. शव िमलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार सुबह बहियार […]
रोसड़ा : भिरहा मिडिल स्कूल में काम करने वाली रसोइया मंशी पासवान की पत्नी शालू देवी (38) की हत्या कर दी गयी है. उसकी लाश शुक्रवार को गांव के बहियार स्थित चेली गाछ के निकट एक खेत से बरामद की गयी. शव िमलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
जानकारी के अनुसार सुबह बहियार गये ग्रामीणों की नजर नाइट गाउन पहने महिला की लाश पर पड़ी. खबर फैलते ही लाश देखने बहियार में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लाश अस्त-व्यस्त हालत में खेत में पड़ी थी.
गर्दन पर सूजन का काला निशान बना हुआ था. आशंका जाहिर की जा रही थी कि हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या की होगी. पुलिस के आने में देरी होते देख मौके पर जुटे ग्रामीण व परिजन शव को खेत से उठाकर घर ले गये. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मृतका के देवर पुरानी भिरहा निवासी हरिचरण पासवान के पुत्र लालू पासवान उर्फ लल्लू के बयान पर थाने के ढ़ट्ठा निवासी उमेश महतो व तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है. बताया गया है कि मृतका का पति मंशी पासवान आठ-नौ माह से चेन्नई में रह कर मेहनत मजदूरी करता है.
शालू देवी मिडिल स्कूल भिरहा में रसोइया का काम करती थी. गुरुवार की रात वह अपने पुत्र गौतम कुमार उर्फ दीपक (12), विवेक कुमार (10) व पुत्री स्वीटी कुमारी (8) के साथ घर में सोई हुई थी. शुक्रवार सुबह हल्ला हुआ कि चेली गाछ के पास वाले खेत में शालू देवी की लाश पड़ी है. बताया जा रहा है कि शालू से उमेश महतो की खासे जान-पहचान थी. घटना की रात उमेश महतो व उसके तीन-चार साथियों ने घर से बुलाकर उसकी भाभी शालू देवी की गला दबा कर हत्या कर दी व लाश खेत में फेंक दिया है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि मामले में मृतका के देवर के बयान पर हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.