17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से 19 चक्रों में होगी गिनती

समस्तीपुरः लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंट डाउन शुरू है़ गिनती शुरू होने में अब बस पांच दिन बचा रहे गये हैं़ आगामी शुक्रवार की दोपहर तक जिले सहित पूरे देश की तस्वीर लोगों के सामने होगी़ लोकसभा चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारी को अंतिम रुप देने में […]

समस्तीपुरः लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंट डाउन शुरू है़ गिनती शुरू होने में अब बस पांच दिन बचा रहे गये हैं़ आगामी शुक्रवार की दोपहर तक जिले सहित पूरे देश की तस्वीर लोगों के सामने होगी़ लोकसभा चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारी को अंतिम रुप देने में जुट गया है़ इसके तहत पदाधिकारी कार्य में लग गये हैं.

जानकारी के अनुसार, वोटों की गिनती 15 से 19 चक्रों में पूरी होगी़ जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अजय यादव के निर्देश पर कार्मिक कोषांग ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को चिह्न्ति कर लिया है़ आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना में लगभग 338 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा़ वहीं प्रत्येक विधानसभा वार सहायक निर्वाची अधिकारी रहेंगे, जहां चक्रवार मतगणना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए लिपिकों को नियुक्त किया जायेगा़ इसके बाद निर्वाची अधिकारी व प्रेक्षक के पास परिणाम भेजा जायेगा़.

विधानसभावार मतगणना केन्द्र की व्यवस्था की गयी है़ प्रत्येक विधान सभा के लिए 14 टेबल के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक अलग टेबल की व्यवस्था की गयी है़ मतदान के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइनेजेशन से की जायेगी़ मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ मतगणना केंद्र पर डाटा संकलन के लिए पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर की व्यवस्था करने का निर्देश जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है़ डीएम ने मतगणना केन्द्र पर स्थापित होने वाले नियंत्रण कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, मीडिया केन्द्र, मतगणना केन्द्र पर विधि व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था, प्रवेश, ड्रप गेट की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को दिया है़ .

चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशी को सभी मतगणना टेबल पर एक एक यानि 84 टेबल पर एजेंट रखने की छूट दी है़ इसके अलावा एक एजेंट गिनती के सेंट्रल टेबल पर तथा एक एजेंट बैलेट पेपर गिनती टेबल पर रहेंग़े प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकत्र्ता को मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति रहेगी़ इसके लिए सभी एजेंट को निर्वाचन शाखा से पास निर्गत किया जायेगा़ बिना पास वाले को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी़ आपराधिक छवि के लोगों को किसी कीमत पर एजेंट नहीं बनाया जायेगा़ इसके लिए राजनीति दल के लोगों को सतर्क किया गया है कि वे लोगों का नाम जांच पड़ताल के बाद ही भेंजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें