रून्नीसैदपुर में मजदूर की गोली मारकर हत्या

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में रविवार की रात अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चंदेश्वर सहनी (60) पिता स्व राजेंद्र सहनी मजदूरी के अलावा झाड़-फूंक का भी काम करता था. सोमवार की सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत मिला. उसका शरीर खून से लथपथ था. घर में चंदेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 2:37 AM

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में रविवार की रात अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चंदेश्वर सहनी (60) पिता स्व राजेंद्र सहनी मजदूरी के अलावा झाड़-फूंक का भी काम करता था. सोमवार की सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत मिला. उसका शरीर खून से लथपथ था. घर में चंदेश्वर को मृत पड़ा देख परिजन चीत्कार करने लगे. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नजदीक से गोली मारकर हत्या की गयी है. छानबीन के क्रम में यह भी बात सामने आ रही है कि मृतक की अन्यत्र हत्या कर शव को उसके बिस्तर पर रख दिया गया है. घटना में अभी दो आरोपितों का नाम सामने आ रहा है.
रून्नीसैदपुर में मजदूर
जानकारी के अनुसार, पेशे से मजदूर मृतक चंदेश्वर सहनी ओझा-गुणी व झाड़-फूंक का काम भी करता था. बीती रात वह अपने गांव के पुरनहिया टोला (वार्ड संख्या- 10) में किसी के बुलावे पर झाड़-फूंक करने गया था. रात्रि में वह अपने मवेशी के लिए बनाये गये घर में ही सोता था. सुबह जब देर तक वह नहीं जगा, तो परिजन उसे जगाने गये जहां उसे मृत पाया. ग्रामीणों की मानें, तो मृतक का बड़ा पुत्र शिवजी सहनी उर्फ भुट्टा के रिश्तेदार गिद्धा फुलवरिया निवासी विजय सहनी से पूर्व से विवाद चल रहा था. विजय सहनी मृतक को डायन मानता था तथा उसका कहना था वह तंत्र-मंत्र के जरिये उसके परिवार को तंग-तबाह कर रहा है. रविवार को विजय अपनी बहन के घर आया था. लोगों को आशंका है कि उसी ने चंदेश्वर सहनी की हत्या की है. पुलिस हत्या के सभी संभावित बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version