मां पीछे-पीछे दौड़ती रही, बेटे ने नदी में लगा दी छलांग

समस्तीपुर : शहर के गंडक कॉलोनी के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलवे पुल पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक मां के सामने ही उसके जवान बेटे ने नदी में छलांग लगा दी और मां कलेजा पीटती रह गयी़ उस मां के कलेजे का टुकड़ा उसके नजरों के सामने नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:15 AM

समस्तीपुर : शहर के गंडक कॉलोनी के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलवे पुल पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक मां के सामने ही उसके जवान बेटे ने नदी में छलांग लगा दी और मां कलेजा पीटती रह गयी़ उस मां के कलेजे का टुकड़ा उसके नजरों के सामने नदी में डूबता रहा और वह चाह कर भी कुछ न कर पायी़ घटना मंगलवार की दोपहर की है़ घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया,

लेकिन पानी के अधिक गहराई में चले जाने के कारण न तो उसे बचाया जा सका और न ही उसका पता चला. पानी में डूब जाने वाला युवक शहर के न्यू कॉलोनी निवासी अशोक राम का 19 वर्षीय पुत्र पंकज राम बताया जाता है़ घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस युवक के शव को नदी में खोजवाने की प्रयास में लगी हुई थी़ घटना को लेकर परिजनों का बताना था कि पंकज कुछ दिनों से दिमागी रूप से बीमार चल रहा था़ मंगलवार की दोपहर उसकी मां राधा देवी उसे मनीपुर भगवती स्थान झाड़फूंक के लिए लेकर गयी थी़

इसके बाद एक रिक्शा पर बैठकर बूढ़ी गंडक बांध होते हुए वे दोनों अपने घर जा रहे थे़ रेलवे गुमटी के समीप पहुंचने के बाद अचानक युवक रिक्शा से उतर रेलवे पुल की ओर दौड़ लगा दी़ मां कुछ समझ तो नहीं पायी, लेकिन वह उसे बार-बार रूकने की बात कहकर पीछे-पीछे दौड़ी़ इसी बीच युवक नदी के बीच में रेलवे पुल पर पहुंचने के बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी़ छलांग लगाने के बाद एक बार वह पानी के उपर दिखा लेकिन उसके बाद वह डूब गया़ मां के द्वारा शोर मचाने पर नदी किनारे खड़े स्थानीय युवकों ने नदी में छलांग लगा कर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन गहराई अधिक रहने के कारण उसके शव को खोजा नहीं जा सका़ इधर, घटना के बाद उसकी मां राधा देवी एवं पिता अशोक राम का रो-रोकर बुरा हाल था़ दोनों बार-बार नदी में कूदने की प्रयास कर रहे थे़ लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसके माता पिता को नदी किनारे से दूर हटाया़ समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version