Loading election data...

समस्तीपुर : रोसड़ा में सौहार्द बिगाड़ने को लेकर भाजपा के दो नेता गिरफ्तार

समस्तीपुर :रामनवमी के जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में रोसड़ा में दो दिन पूर्वमंगलवार को तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने भाजपा के दोनेताओं को गिरफ्तार किया है. इसमें भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश झा और बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहन पटवा शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 12:23 PM

समस्तीपुर :रामनवमी के जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में रोसड़ा में दो दिन पूर्वमंगलवार को तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने भाजपा के दोनेताओं को गिरफ्तार किया है. इसमें भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश झा और बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहन पटवा शामिल हैं. दोनों भाजपा नेताओं को सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद दो दिन पूर्व तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने भाजपा के दो नेताओं को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, भाजपा नेताओं के परिजन मामले में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं.

मालूम हो कि रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस के दौरान एक समुदाय द्वारा आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था. वहीं, पुलिस के कई अफसर भी इस हमले में घायल हो गये थे. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. वहीं, भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने बताया कि घटना के वक्त भाजपा के नेता और कार्यकर्ता माहौल को संभालने में जुटे थे. उनकी गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके गवाह रोसड़ा के एसडीओ और डीएसपी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version