पैसे के अभाव में पति की हुई मौत, शाखा प्रबंधक के खिलाफ आवेदन

डेढ़ लाख के बदले देने होंगे 11 लाख मठ से 50 करोड़ की मूर्तियां लूटी सरायरंजन (समस्तीपुर) : डकैतों ने बुधवार की रात नरघोघी मठ पर धावा बोल दिया. यहां तैनात गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को बंधक बना कर 14 मूर्तियां लूट ले गये. सोने व अष्टधातु से बनी इन मूर्तियों का वजन 2.80 क्विंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:40 AM

डेढ़ लाख के बदले देने होंगे 11 लाख

मठ से 50 करोड़ की मूर्तियां लूटी
सरायरंजन (समस्तीपुर) : डकैतों ने बुधवार की रात नरघोघी मठ पर धावा बोल दिया. यहां तैनात गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को बंधक बना कर 14 मूर्तियां लूट ले गये. सोने व अष्टधातु से बनी इन मूर्तियों का वजन 2.80 क्विंटल बताया जा रहा है. इनकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. गुरुवार को अहले सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें मठ के महंथ बजरंगी दास भी शामिल है.
इसके अलावा तीन अन्य लोग स्थानीय ग्रामीण बताये जा रहे हैं.
मठ पर तैनात गृहरक्षक श्याम पासवान ने बताया कि बुधवार की रात मंदिर में उसी की ड्यूटी थी. मंदिर के ठीक बगल में बने कमरे में वह दो अन्य जवानों के साथ बैठ कर मोबाइल देख रहा था. रात करीब एक बजे नकाबपोश डकैत अंदर घुस गये. सुरक्षाकर्मियों के संभलने के पहले अपराधियों ने उनकी रायफल उठा ली. तीनों सुरक्षाकर्मियों का हाथ, पांव व मुंह बांध कर मुख्य मंदिर के बीच वाले हिस्से में लाकर छोड़ दिया.
इसके बाद एक डकैत ने जवान के बिस्तर के नीचे रखी चाबी निकाल कर मंदिर के द्वार का ताला खोल लिया और 14 मूर्तियों को उठा ले गये. सभी मूर्तियां करीब 20-20 किलो की थीं. इसमें राम, सीता, लक्ष्मण, कृष्ण, राधा, हनुमान आदि की मूर्तियां शामिल हैं. डकैतों के जाने के बाद जवानों ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त कर शोर मचाया. करीब 45 मिनट बाद मंदिर के महंथ बजरंगी दास की नींद खुली, तो उन्हें घटना की सूचना दी.
घटना के चार घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से जवानों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डीएसपी मो. तनवीर अहमद समेत आसपास के आधा दर्जन थाने की पुलिस पहुंची. इस क्रम में डीएसपी ने जवानों की रायफल महंथ आवास के निकट एक सूखे कुएं से बरामद की..

Next Article

Exit mobile version