कार्रवाई. मिथिला एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली कामयाबी
समस्तीपुर : बेगूसराय के एक कुख्यात अपराधी रमण कुमार उर्फ अभिनव को समस्तीपुर जीआरपी ने हथियार के साथ दबोचा है़ बुधवार को मिथिला एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है़ उसके पास से एक देशी कट्टा के साथ-साथ 3.15 बोर की दस कारतूस भी बरामद किये गये हैं. बुधवार को इसकी जानकारी देते […]
समस्तीपुर : बेगूसराय के एक कुख्यात अपराधी रमण कुमार उर्फ अभिनव को समस्तीपुर जीआरपी ने हथियार के साथ दबोचा है़ बुधवार को मिथिला एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है़ उसके पास से एक देशी कट्टा के साथ-साथ 3.15 बोर की दस कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि वे बुधवार की सुबह एएसआई मधु कुमार, सिपाही सुनील कुमार, मंतोष कुमार, सुरेश पासवान, मनोहर ठाकुर, श्रीनिवास एवं कमलजीत के साथ मिथिला एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे थे़ इसी दौरान रमण को संदेह पर तलाशी ली़ तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया़ जांच के क्रम में पता चला कि पकड़ा गया युवक बेगूसराय का मोस्ट वांटेड अपराधी है़ रमण बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधरापुर दक्षिणवारी टोला निवासी मोहन सिंह का पुत्र बताया जता है़
बेगूसराय के तेघड़ा, बछवाड़ा, भगवानपुर व समस्तीपुर के दलसिंहसराय, उजियारपुर एवं विभूतिपुर सहित विभिन्न थानों में इसने दर्जनभर से अधिक हत्या, लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया
है़ पुलिस इसकी अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है़
जानकारी के अनुसार, दोनों जिलों की पुलिस रमण को काफी दिनों से तलाश रही थी़ वह बार-बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो जा रहा था़ दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान, उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित बेगूसराय की पुलिस भी कुख्यात रमण से पूछताछ करने के लिए समस्तीपुर पहुंची है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी ने हत्या, लूट सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ हालांकि, पुलिस इसको लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है़
बताया जाता है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मिथिला एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहा था़ उससे पहले ही जीआरपी की मुस्तैदी के कारण पकड़ा गया.
बेगूसराय का है कुख्यात अभिनव
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व 3.15 की दस कारतूस बरामद
बेगूसराय व समस्तीपुर में हत्या, लूट व छिनतई की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
एलटी तार गिरा, बाइक जली